UP Police Computer Operator Exam Date Big Update: Admit Card Commming Soon

UP Police Computer Operator भर्ती 2023 – ये भर्ती दिसंबर 2023 की भर्ती है। जिसके फॉर्म 7 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक भरे गए थे। तब से लेकर अब तक पुरे 13 महीने खतम हो चुके हैं लेकिन भर्ती बोर्ड के तरफ से इस भर्ती को लेकर कोई एक भी नोटिस नहीं आया है। यदि आप भी कंप्यूटर ऑपरेटर एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें इसमें हमने मिली जानकारी से पता लगाया है की आपका एग्जाम किस महीने में हो सकता है। चलिए शुरू करते हैं।

UP Police Computer Operator 2023 भर्ती की मुख्य जानकारी

UP Police Computer Operator Exam Date Big Update: Admit Card Commming Soon

दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड से एक नोटिफिकेश जारी होता हैं जिसमे दो पदों की वेकन्सी होती हैं। पहली कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर की। इस भर्ती में कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पद थे और प्रोग्रामर के 55 पद थे। अब बात करते हैंकंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की। 7 जनवरी से इसके फॉर्म भरना शुरू हुए 31 दिसंबर तक इसके फॉर्म भरना समाप्त हुए।

उसके बाद 1 से 2 फरवरी तक करेक्शन लिंक एक्टिव रही। 31 जनवरी 2024 से लेकर अब तक भर्ती बोर्ड की तरफ से इस भर्ती को लेकर कोई भी अपडेट या नोटिस नहीं आया है।

UP Police Computer Operator Exam Date?

देखो बात करें की इसका एग्जाम कब हो सकता है तो आज है 6 मार्च अभी यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल हो चूका है और इसी महीने के अंदर उनकी फाइनल मेरिट लिस्ट भी आ जाएगी। और बची पहले वाली दो भर्तियाँ रेडिओ ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल इनका फिजिकल भी मार्च में ही कम्पलीट हो जायेगा।

और अप्रैल में इनकी भी फाइनल मेरिट लिस्ट भी लग जाएगी। यानि कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के अलावा कोई और भर्ती नहीं बचेगी। सभी भर्तियां अप्रैल 2025 तक फ्री हो जाएँगी। मतलब कंप्यूटर ऑपरेटर का एग्जाम मई या जून के महीने में हो सकता है।

UP Police computer operator की योग्यता

UP Police computer operator की योग्यता – आसान शब्दों में कहें तो आपको 12वीं पास होना अनिवार्य है वो भी साइंस से और साइंस में भी अपने ये तीन सब्जेक्ट्स लीं हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। और 12वीं के अलावा आपने नाइलिट से एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो जिसका नाम है “O Level” इस डिप्लोमा के समकक्ष डिप्लोमा के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

UP Police computer operator Grade A जरुरी तिथियां

आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि : 07/01/2024
आवेदन फॉर्म समाप्त होने की तिथि 31/01/2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 31/01/2024
करेक्शन करने की तिथि: 01-02 February 2024
एग्जाम तिथि : मई या जून 2025 में (अनुमानित)
एडमिट कार्ड जारी : एग्जाम से पहले

पदों का विवरण

UP Police कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 930 पद हैं जिनमे से 381 पद जनरल के हैं, 91 पद ईडब्लूएस के हैं, 249 पद ओबीसी के हैं, 193 पद एससी के हैं। और 16 पद एसटी के हैं इस प्रकार कुल 930 पदों को विभाजन है।

UP Police Computer Operator की चयन प्रिक्रिया

कंप्यूटर ऑपरेटर की चयन प्रिक्रिया बड़ी ही सीधी है। पहले इसमें आपका एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद एक पासिंग टाइपिंग टेस्ट होगा पहले लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट बनेगी। जो मेरिट में आएंगे उन्ही का टाइपिंग टेस्ट होगा। लेकिन ये टाइपिंग टेस्ट पासिंग टेस्ट होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट बनायीं जाएगी।

जिसका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट होगा। वही चयनित माना जायेगा। उसके बाद उसी डॉक्युमनेट वारीफिकेशन होगा और मेडिकल होगा। उसके बाद वह अभ्यर्थी ट्रेनिंग पर चला जायेगा।

UPP Computer Operator Exam Details

इसका एक ऑनलाइन टेस्ट होगा। जिसमे तीन सब्जेक्ट्स से कुल 160 सवाल आएंगे। तीन सब्जेक्ट्स है – जनरल नौलेज, रीजनिंग और कंप्यूटर। प्रत्येक सवाल 1. 25 मार्क्स का होगा। इस एग्जाम को हल करने के लिए 2 घण्टे का समय दिया जायेगा यानि 120 मिनट और इस परीक्षा में कोई भी नेगिटिव मार्किंग नहीं है।

तीन सब्जेक्ट्स से सवाल निम्न आएंगे
जनरल नौलेज – 40 सवाल – 50 मार्क्स के
रीजनिंग – 40 सवाल – 50 मार्क्स के
कंप्यूटर – 80 सवाल – 100 मार्क्स के

Typing – इसमें दो भाषाओँ में टाइपिंग मांगी गयी है – हिंदी में और इंग्लिश में

हिंदी में – 25 वर्ड पर मिनट
इंग्लिश में – 30 वर्ड पर मिनट

निष्कर्ष

Uttar Pradesh Police कंप्यूटर ऑपरेटर का एग्जाम अनुमानित मई या जून के महीने में हो सकता है या उससे पहले या बाद में भी हो सकता है। आप अपनी अपढाई करते रहें। मॉक टेस्ट लगाते रो और रिविज़न भी करते रहो। और इस वेबसाइट को भी विजिट करते रहें जैसे ही कोई एग्जाम को लेकर अपडेट आएगी हम सबसे पहले आपको बताने की कोशिश करंगे। यदि आप को यह जानकरी पसंद आयी है तो शेयर करें। और कोई भी सवाल पूछने के लिए कमेंट जरूर करें। धन्यवाद

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment