दोस्तों क्या आपने भी BSF 2024 की भर्ती में अपना फॉर्म भरा था यदि हैं तो बीएसएफ 2024 की भर्ती के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें। और इस भर्ती से जुड़ी जानकरी, और एग्जाम को क्लियर करने के टिप्स जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। चलिए शुरू करते हैं।

BSF ASI Steno, Head Constabel Admit Card Download
बीएसएफ के जवानों हो जाओ तैयार एडमिट कार्ड आ चुके हैं। डॉउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप नीचे जो लिंक्स दी हैं उनमे से एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद बीएसएफ की वेबसाइट का लॉगिन पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर दाना हैं उसके बाद पासवर्ड, फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके लोग इन बटन दबाना है। इसके बाद आप लॉगिन हो जाओगे और अपना एडमिट कार्ड एक क्लिक में डाउनलोड कर पाओगे।
BSF ASI Steno, Head Constabel एग्जाम कब होगा?
बीएसएफ ASI Steno, Head Constabel एग्जाम डेट घोषित नहीं की गयी है लेकिन एग्जाम डेट पता लगाने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
BSF की महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू: 09/06/2024
ऑनलाइन आवेदन समाप्त: 08/07/2024
एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 08/07/2024
एग्जाम डेट : एडमिट कार्ड में देखें
एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू : 5 मार्च 2025
BSF की महत्वपूर्ण लिंक्स
डाउनलोड एडमिट कार्ड – क्लिक करें
डाउनलोड नोटिफिकेशन – क्लिक करें
डाउनलोड शार्ट नोटिस – क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट – बीएसएफ वेबसाइट
BSF की भर्ती की मुख्य जानकारी
यह भर्ती जून 2024 की भर्ती है जिसके फॉर्म 9 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक भरे गए थे। इसमें दो पोस्ट थी पहली ASI स्टेनोग्राफर, हेड कांस्टेबल – इन दोनों पोस्ट के लिए कुल 1526 वेकन्सी थी। बात करें इन पदों की की योग्यता थी। तो वो थी इंटरमीडिएट पास थी। और इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष मांगी गयी थी।
BSF के एडमिट कार्ड कब आएंगे ?
के एडमिट कार्ड 5 मार्च 2025 को जारी कर दिए गए हैं।
BSF का एग्जाम कब होगा ?
BSF की एग्जाम डेट जानने के लोए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने करें। यदि डाउनलोड करना नहीं जानते हैं तो ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें।
BSF का एग्जाम कितने मार्क्स का होता है ?
बीएसएफ़ की ट्रेड्समैन और कांस्टेबल परीक्षा 100 अंकों की होती है. इसमें बहुविकल्पीय सवाल आते हैं.
सारांश
यह भर्ती जून 2024 की भर्ती है जिसके फॉर्म 9 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक भरे गए थे। इसमें दो पोस्ट थी पहली ASI स्टेनोग्राफर, हेड कांस्टेबल – इन दोनों पोस्ट के लिए कुल 1526 वेकन्सी थी। बात करें इन पदों की की योग्यता थी। तो वो थी इंटरमीडिएट पास थी। और इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष मांगी गयी थी।
ये भी पढ़ें –
- CISF CONSTABLE TRADESMAN भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास
- SSC GD Constable Answer Key: एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम की आंसर की जारी
- RRB Railway RPF SI Result घोषित: ऐसे करें चेक, जानिए कितनी जाएगी कट ऑफ

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Shivoy और मैं आगरा का रहने वाला हूँ मैं स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ से का ग्रेजुएशन पास आउट हूँ और मैं पिछले 2 वर्ष से एजुकेशन और जॉब्स के क्षेत्र में लेखन का कार्य कर रहा हूँ यदि आप एक स्टूडेंट्स हो तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जॉब्स की जानकारी लेने के लिए । इस “Shivoyback.com ” पोर्टल पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धनयवाद।