Bank of India Apprentices Online Form: बीओआई बैंक में आयी 400 पदों पर अप्रेंटिस – ऐसे भरें फॉर्म

दोस्तों क्या आप ग्रेजुएट हैं और आप एक नौकरी की तलश में हैं लेकिन आपको अनुभव की कारण नौकरी नहीं मिल पा रही हैं। तो अब आपको और चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि Bank of India में फ्रेशर के लिए Apprentices निकली हैं। जिसमे एक फ्रेशर ग्रेजुएट भी आवेदन का सकता है।

तो यदि आप भी इस अप्रेंटिस में अपना फॉर्म भरना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करो। और इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना क्योंकि इस अप्रेंटिस से जुडी हुई प्रत्येक जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Bank of India Apprentices Online Form: बीओआई बैंक में आयी 400 पदों पर अप्रेंटिस - ऐसे भरें फॉर्म

Bank of India Apprentices Eligibility

बैंक ऑफ़ इंडिया की इस अप्रेंटिस में आवेदन करने की योग्यता की बात करें तो वो है एक स्नातक की डिग्री। यदि आपके पास किसी भी कॉलेज की कोई भीड़ भी डिग्री है जिसमे आपने कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करें हैं। तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। ये फॉर्म भरना कैसे है जानने के लिए आगे पढ़ें।

Bank of India Apprentices Form Apply Process

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है – “रेजिस्ट्रेशन” रेजिस्ट्रेशन करने के लिए ये नीचे दिया गया डाटा आपके पास होना अनिवार्य है।

S.NoDocument typeMandatory
1Aadhaar cardYes
2Valid Personal Email ID (will be required to activate account and Login)Yes
3Mobile numberYes
4Passport size photograph Format: JPEG, Size: Less than 1 MBYes
5Aadhaar seeded/mapped Bank account detailsYes
6Qualifying Degree / Provisional Certificate, Format: PDF, Size: Less than 1 MBYes
7First page of Bank passbook / Bank account statement, Format: PDF, Size: Less than 1 MBYes

जब आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने दो ऑप्शन होंगे एक स्टूडेंट रेजिस्ट्रेशन का और दूसरा स्टूडेंट लॉगिन का तो आपको रेजिस्ट्रेशन वाले पर क्लिक करने के बाद यस का ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको पूरा बेसिक रेजिस्ट्रेशन फॉर्म कम्पलीट करना है उसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना है क्लिक करें

जैसे ही आप ऊपर वालीं लिंक पर क्लिक करोगे तो आप एक वेबसाइट पर लैंड हो जाओगे उसके बाद आपको स्टूडेंट के तौर पर लॉगिन करना है। फिर आपको बैंक ऑफ़ इंडिया सर्च करना है उसके बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।

अप्लाई करने के पुरे प्रोसेस को जानने के लिए क्लिक करें – Click Here

Bank of India Apprentices Salection Process

इसके सलेक्शन प्रोसेस में आपको दो ऑनलाइन एग्जाम देने हैं पहला एक ऑनलाइन एग्जाम होगा जो कुल 90 मिनट होगा जिसमे 100 प्रश्न होंगे। जो की चार विषयों से होंगे अधिक जानकारी के लिए निम्न तालिका को देखें।


1 General / Financial Awareness 25Quetions – 25 Marks
2 English Language 25Quetions – 25 Marks
3 Quantitative & Reasoning Aptitude 25Quetions – 25 Marks
4 Computer Knowledge 25Quetions – 25 Marks
Total 100 100

यदि आप इस एग्जाम में पास हो गये तो इसके एक लैंग्वेज टेस्ट होगा। यदि आपने 12वीं लोकल लैंग्वेज में की है तो ये लैंग्वेज टेस्ट आपका नहीं होगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस के लिए आयु सीमा

बैंक ऑफ़ इंडिया में अप्रेंटिस के लिए आपकी आयु 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 20 और अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके आलावा रिज़र्व कैटेगिरी वालों के लिए तो अधिक आयु सीमा में छूट है।

Bank of India Apprentices के लिए सैलरी और बेनिफिट्स

  • सैलरी: अप्रेंटिस को ₹15,000 से ₹20,000 प्रति महीना सैलरी मिलेगी।
  • अन्य बेनिफिट्स: ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को बैंकिंग सेक्टर का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगा, जो भविष्य में उनके करियर के लिए फायदेमंद होगा।

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी / ईडब्लूएस : 800/-
एससी / एसटी : 600/-
सभी वर्ग की महिलाएं : 600/-
दिव्यांग : 400/

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू : 01/03/2025
आवेदन समाप्त: 15/03/2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 15/03/2025
एग्जाम तिथि : घोषित नहीं की गयी है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

1. क्या अप्रेंटिस के लिए कोई एक्सपीरियंस जरूरी है?

नहीं, इस पद के लिए किसी भी तरह का एक्सपीरियंस जरूरी नहीं है।

2. क्या आवेदन फीस वापस मिलेगी?

नहीं, आवेदन फीस नॉन-रिफंडेबल है।

3. क्या इस जॉब के लिए कोई एग्जाम होगा?

हाँ, एक ऑनलाइन टेस्ट होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, Bank of India की ये भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं। अगर आप इसके लिए योग्य हैं, तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरें और इस गोल्डन ऑपर्च्युनिटी को मिस न करें। याद रखें, आवेदन की आखिरी तिथि 15/03/2025 है, इसलिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है।

तो दोस्तों, उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। अगर आपको कोई सवाल है, तो कमेंट में जरूर पूछें। और हां, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। धन्यवाद! 😊

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment