नमस्कार दोस्तों क्या आप भी रेलवे पुलिस फाॅर्स सुब इंसपेक्टर के रिजल्ट का हैं। तो अब आपका इंतजार ख़तम हो चूका है। रेलवे ने कुछ ही SI का रिजल्ट अपनी वेब साइट पर उपलोड कर दिया है। रिजल्ट कैसे चेक करना है ये जानने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पढ़ें और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। और कट ऑफ और आगे की प्रिक्रिया जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

RRB Railway RPF SI Result कैसे चेक करें
रेलवे पुलिस फाॅर्स सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें -( RRB RPF SI Result PDF) उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में एक पीडीऍफ़ खुल जाएगी उसमे सभी सलेक्टेड कैंडिडेट का रोल नंबर दिया है यदि आप इस इतनी बड़ी पीडीऍफ़ में जल्दी से अपना रोल नंबर चेक करना चाहते हैं
तो ऊपर सर्च बार में अपना रोल नंबर डाल के सर्च करें। यदि आप मोबाइल में चेक कर रहें तो ऊपर दी गयी थ्री लाइन्स पर क्लिक करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च में मार के अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। यदि आपका नाम भी इस लिस्ट में है तो आपको बहुत बहुत बधाई।
Railway RPF SI Cutt Off कैसे चेक करें।
कट ऑफ जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे उसके बाद एक पीडीऍफ़ खुल जाएगी उसमे सभी वर्ग की कट ऑफ दी है
Male cutt off
- UR – 75.96
- SC – 68.99
- ST – 67.27
- OBC – 73.71
- EWS – 72.72
Female cutt off
- UR – 69.18
- SC – 65.77
- ST – 62.43
- OBC – 70.94
- EWS – 71.11

RPF SI महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू : 15/04/2024
आवेदन समाप्त : 14/05/2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 14/05/2024
करेक्शन तिथि : 15-24 May 2024
फीस जमा करने की बढाई गयी तारीख : 18-20 May 2024
फोटो/सिग्नेचर अपलोड करने की तिथि : 15-17 June 2024
एसआई अप्लीकेशन स्टेटस : 30/09/2024
एसआई एग्जाम तिथि : 02-13 December 2024
एसआई आंसर की : 17/12/2024
RPF SIरिजल्ट घोषित : 03/03/2025
RPF SI जरुरी लिंक्स
आधिकारिक वेबसाइट – Click Here
डाउनलोड रिजल्ट – Click Here
डाउनलोड कट ऑफ – Click Here
डाउनलोड नोटिफिकेशन – Click Here
RPF SI रिजल्ट के बाद क्या होगा?
रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स को अगले स्टेप्स के लिए तैयार रहना चाहिए। यहां कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं:
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: रिजल्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।
- फिजिकल टेस्ट: RPF SI की प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट भी होता है। इसके लिए खुद को फिट रखें।
- मेडिकल टेस्ट: फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी।
1. RPF SI का रिजल्ट कब तक आएगा?
RPF SI का रिजल्ट परीक्षा के 3 मार्च 2025 को आ चूका है। ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें।
2. क्या RPF SI का रिजल्ट ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है?
हां, RPF SI का रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इसे देख सकते हैं।
3. अगर RPF SI के रिजल्ट में कोई गलती हो तो क्या करें?
अगर रिजल्ट में कोई गलती हो, तो तुरंत RRB हेल्पडेस्क से संपर्क करें। उन्हें अपनी समस्या बताएं और सही जानकारी दें।
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आपका भी रोल नंबर रिजल्ट पीडीऍफ़ में है तो आपको बहुत बहुत बधाई। रिजल्ट चेक करने में या कट ऑफ चेक करने में कोई भी भी परेशानी आये तो कमेंट जरूर करें। हम जल्द से जल्द आपको जबाव देने की कोशिश करेंगे। इस भर्ती से जुडी साडी जरिकारियाँ इस वेबसाइट पर आती रहेंगी इस लिए इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद
ये भी पढ़ें –
- SBI PO Pre Exam Admit Card: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पीओ के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं यहाँ से करें डाउनलोड
- Bank of India Apprentices Online Form: बीओआई बैंक में आयी 400 पदों पर अप्रेंटिस – ऐसे भरें फॉर्म
- RRB Group D Form Correction Date Relesead: रेलवे ग्रुप डी के फॉर्म में करेक्शन होना शुरू जल्दी करें अपने फॉर्म में सुधार

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Shivoy और मैं आगरा का रहने वाला हूँ मैं स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ से का ग्रेजुएशन पास आउट हूँ और मैं पिछले 2 वर्ष से एजुकेशन और जॉब्स के क्षेत्र में लेखन का कार्य कर रहा हूँ यदि आप एक स्टूडेंट्स हो तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जॉब्स की जानकारी लेने के लिए । इस “Shivoyback.com ” पोर्टल पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धनयवाद।